कटिहार, दिसम्बर 3 -- कटिहार, एक संवाददाता मनिहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिया पुल के पास पुलिस ने रविवार को कमला नदी के समीप एक सफेद रंग की कार से 3.075 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के हरिशचंद्रपुर थाना क्षेत्र के दक्षिण भकुरिया के सुमन कुमार मंडल तथा मनिहारी थाना क्षेत्र के ओलीपुर निवासी मो. तारीक के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, जिसमें अवैध विदेशी शराब मिलने पर दोनों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने कार को जब्त कर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी को मेडिकल जांच करने के बाद न्याय की रियासत में भेज दिया गया...