मुजफ्फरपुर, अप्रैल 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के केरमा-कच्ची पक्की मार्ग स्थित मुरौल मध्य विद्यालय के पास सोमवार दोपहर 1.20 बजे हाईवा की चपेट में आने से टेंट हाउस संचालक लालबाबू राय की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही मनियारी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। थाना क्षेत्र के चकमेहशी गांव निवासी केदार राय के छोटे पुत्र 24 वर्षीय लालबाबू राय टेंट की बुकिंग के लिए बाइक से केरमा की ओर जा रहा था। इस दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि घटना के बाद हाईवा चालक भागने में सफल रहा। पुलिस उस समय इस सड़क से गुजरने वाले हाईवा की तलाश के लिए स्थानीय स्तर पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। गा...