मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका पर बुधवार को कमरे में बंदकर बच्चों की पिटाई का आरोप लगा है। घटना के बाद शिक्षिका के पति ने स्कूल में पहुंचकर बच्चों के अभिभावकों को धमकी देने लगे। इससे अभिभावकों का आक्रोश और बढ़ गया। स्थिति बिगड़ते देख प्रधानाध्यापक ने मनियारी पुलिस को सूचना दी। मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि बच्चों के अभिभावकों और पंचायत के लोगों की पहल पर मामले को सामाजिक रूप से सुलझा लिया गया है। शिक्षिका और उसके पति ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में इस तरह की शिकायत का मौका नहीं देंगे। हालांकि, ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारी से मामले की जांच करने की मांग की है। ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।

हिंदी हिन्दुस...