मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना के बलरा किशुन गांव से मंगलवार की रात शराब के साथ दो सहोदर भाइयों को गिरफ्तार किया गया। दोनों अपने बथान से शराब कहीं और पहुंचाने की तैयारी कर रहे थे। मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि बलरा किशुन गांव में करण कुमार व अर्जुन कुमार बथान में शराब लाकर रखे हुए हैं, जिसे कहीं ले जाने की तैयारी में हैं। सूचना मिलने पर गश्ती दल पहुंचा तो दोनों भागने लगे। पुलिस ने दोनों को पकड़ा। पूछताछ में दोनों सहोदर भाई निकले। तलाशी में बथान से महंगे ब्रांड की पांच सौ एमएल की 13 बोतल शराब बरामद हुई। दोनों को शराब अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...