मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में सोमवार की देर रात वज्रपात से विजेन्द्र राय के दो भैंस की मौत हो गई। पीड़ित पशुपालक ने मनियारी थाना में मंगलवार को लिखित शिकायत दी है। मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि पीड़ित पशुपालक की शिकायत दर्ज कर ली गयी है। वहीं, केरमा में सियाराम झा के घर पर वज्रपात हुआ। घर में आग लग गई जिसके कारण सभी समान जल गए। बाद में अग्निशमन दल की टीम ने आग बुझाई। जिप प्रतिनिधि संजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार व पूर्व मुखिया चंदेश्वर राय ने पीड़ित परिवारों को सरकारी सहयोग की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...