मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर मनियारी में रेलवे ट्रैक के बगल में गुरुवार की शाम महिला का शव बरामद हुआ। वह सकरा थाना क्षेत्र के गन्नीपुर बेझा निवासी पंडित गणेश लाल साह की 27 वर्षीया पुत्री शकुंतला कुमारी थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। थानेदार जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि मारकन रेलवे गुमटी से छह सौ मीटर की दूरी पर शव पड़ा था। महिला के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शकुंतला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...