मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाने की चैनपुर वाजिद, रघुनाथपुर मधुबन, महंथ मनियारी पंचायत में शनिवार को बवंडर के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। करीब चार सौ परिवार के समक्ष खाने-पीने से लेकर रहने की समस्या हो गई है। सबसे बुरा हाल चैनपुर वाजिद गांव का है। प्रभावितों में अल्पसंख्यक के अलावा अनुसूचित जाति के लोग भी शामिल हैं। घटना के दूसरे दिन भी सरकारी सहायता मुहैया नहीं कराई गई है। रविवार को कुढ़नी सीओ अनिल कुमार संतोषी के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी क्षति का आकलन करने पहुंचे। गांव में दो दिनों से बिजली ठप है। लोग अंधेरे में रात गुजारने को विवश हैं। पेयजल का भी संकट हो गया। पैक्स अध्यक्ष इफ्तेखार आलम ने बताया कि बिजली विभाग बिजली सुचारू करने के लिए पोल तार ठीक करने में जुट गया है। गांव में करीब 40-50 प...