मुजफ्फरपुर, जून 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की-केरमा मार्ग में मुरौल गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वह पिकअप में फंस गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला और अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वह मुरौल गांव के रामईश्वर राम का बड़ा बेटा 14 वर्षीय प्रीतम कुमार था। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया और बांस-बल्ला लगा सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने तत्काल डायल 112 गस्ती दल को मौके पर भेजा। साथ ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम हटवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा।...