मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र में दो जगहों पर छापेमारी कर देसी शराब बनने के अड्डे को ध्वस्त किया। इस दौरान काफी मात्रा में शराब बनाने वाली सामग्री जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के जमहुरूआ में टूनटून महतो एवं मनियारी लक्ष्मीपुर टोला मुरादपुर के अमरजीत सहनी को ममाले में नामजद किया गया है। दोनों जगहों से देसी शराब बनाने की सामग्री जब्त की गई है। इसमें चूल्हा, गैस सिलेंडर, कंटेनर व 10 लीटर शराब आदि शामिल हैं। छापेमारी के दौरान दोनों आरोपित मौके से भाग निकले। उनकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...