मुजफ्फरपुर, मार्च 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महंथ मनियारी हास्पिटल चौक के प्रांगण में जनसुराज नेता अमीत निराला के नेतृत्व में शनिवार को होली मिलन सह आमंत्रण सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष हरिनंदन कुमार पप्पू ने की। समारोह में करीब तीन सौ से अधिक स्थानीय ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। सभी ने एक दूसरें को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। रविवार को हथौड़ी उच्च विद्यालय में प्रशांत किशोर की सभा में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मौके पर स्थानीय मुखिया अवधेश सहनी, मो. अफरोज, मुश्ताक अली, विजय गुप्ता, अभिषेक मुन्ना, विकास कुमार, अनिल, रौशन, नन्दकिशोर समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...