मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के चैनपुर बंगरा से मथुरापुर जाने वाले रास्ते में सोमवार रात पुल के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बाइक सवार सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस वाहन को देखकर दोनों बाइक छोड़कर भागने लगे। जवानों ने उन्हें खदेड़ का दबोचा। थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि दोनों शातिर गणेश राय व जितेंद्र कुमार विशुनपुर गिद्धा गांव के रहने वाले हैं। दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...