मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना मनियारी थाना इलाके के एक गांव की है। पीड़ता ने मनियारी थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। महिला ने पुलिस को बताया है कि उसके पति कीर्तन मंडली में काम करते है। बीते 23 जनवरी की रात वह घर से बाहर गए हुए थे। वह घर में अकेली सोई थी। इसी बीच भविसन सहनी पीछे का दरवाजा खोलकर घर में घुस गया और कपड़ा से मुंह दबाकर दुष्कर्म किया। जब महिला की घिघिआने की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े तो भविसन सहनी फरार हो गया। मामले को लेकर महिला के पति ने आरोपित के खिलाफ पंचायती बुलाई, लेकिन वह पंचों के सामने नहीं आया। इस पंचायत में शामिल लोगों ने थाने में महिला को केस दर्ज कराने के लिए भेजा। महिला ने आवेदन दिया है,...