मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाइक सवार छह अपराधियों ने मनियारी थाने के रामचंद्रा चौक स्थित मनोज कुमार की किराना दुकान पर मंगलवार की रात करीब आठ धावा बोला। किराना दुकानदार मनोज के पक्ष में भी आसपास के लोग जुट गए। विरोध होते देख अपराधियों ने हवाई फायरिंग की। हथियार लहराते हुए अपराधी कुढ़नी की ओर फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों ने मनोज का मोबाइल भी छीन लिया। हालांकि, कुछ दूर आगे जाकर अपराधियों ने सड़क पर मोबाइल फेंक दिया। घटना की सूचना मिलने पर मनियारी थानेदार देवब्रत कुमार ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। हालांकि, लूटपाट नहीं होने के कारण किराना व्यवसायी ने एफआईआर के लिए आवेदन नहीं सौंपा। बता दें कि कुढ़नी में इससे पहले देर शाम में दुकानों में लूटपाट की लगातार चार वारदात हुई थी। इसमें तीन अपराधियों को चिह्नित किया ...