मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव की 11 वर्षीय आठवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर पीड़िता के पिता ने मनियारी थाना में शुक्रवार को आवेदन देकर शिकायत की है। पिता ने आवेदन में बताया कि उसकी पुत्री प्रतिदिन की तरह शुक्रवार सुबह स्कूल जा रही थी। रास्ते में उसका अपहरण कर लिया गया। उसने मामले में एक को नामजद किया है। मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...