मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी पुलिस ने बुधवार को मुशहरी थाना के गोपालपुर तरौरा में शराब मामले में नामजद अभियुक्त रवि कुमार राय के घर पर इश्तेहार चिपकाया। मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि रवि कुमार राय 2024 के एक शराब मामले में वांछित है। वह लंबे समय से फरार चल रहा है। न्यायालय से निर्गत इश्तेहार को अभियुक्त के घर पर ग्रामीणों की उपस्थिति में मनियारी थाने के एसआई अभिषेक कुमार ने चिपकाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके बाद भी रवि आत्मसमर्पण नहीं करता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...