मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के मधौल गांव में शुक्रवार की रात दरवाजे पर खड़ी बोलेरो को चोर ले भागे। बोलेरो चालक चक मोहबत चाणक्यपुरी अहियापुर निवासी धीरज कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। धीरज ने कहा है कि मधौल गांव के आशीष कुमार अंशु उसका दोस्त है। उसी को बोलेरो दिया था। शुक्रवार की रात आशीष ने गाड़ी को पड़ोसी भाई मनीष के दरवाजे पर लगा दिया। सुबह देखा बोलेरो गायब थी। मनीष और आशीष के घर की दूरी महज 20-25 मीटर है। थानाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि गाड़ी रात्रि में मधौल मनटोला होते हुए निकलते सीसीटीवी में दिखा है। उसका लोकेशन रमचंद्रा चौक तक मिला है। उसके बाद गाड़ी लेकर चोर तुर्की की तरफ निकला है। पुलिस गाड़ी की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...