मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के मोरनिष्फ गांव में शनिवार को पोखर से 20 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ है। वह मनोज पासवान की पुत्री प्रियंका कुमारी थी। मनियारी थानेदार जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रियंका मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। वह सुबह में पोखर किनारे गई थी। वापस नहीं आने पर खोजबीन की गई। कुछ देर बाद पोखर में शव उपलाता हुआ मिला। थानेदार ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...