पौड़ी, सितम्बर 6 -- कल्जीखाल ब्लाक के मनियारस्यूं क्षेत्र में भालू का आंतक लगातार बढ़ता जा रहा है। भालू के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। भालू आए दिन ग्रामीणों के मवेशियों को निवाला व घायल कर रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अफसरों को ज्ञापन देकर जल्द ही समस्या का हल निकालने की मांग उठाई है। कहा कि जल्द ही समस्या का हल नहीं होने पर पौड़ी में भूख हड़ताल की जाएगी। शनिवार को मनियारस्यूं क्षेत्र के ग्राम दिऊसा, बडकोट, भटकोटी, कठूड़, असगढ़ आदि गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग की एसडीओ आयशा बिष्ट से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि भालू ने बीते दिन बडकोट गांव में गर्भवती गाय को जान से मार दिया है। इससे पहले भी भालू ने क्षेत्र के अन्य गांवों में मवेशियों को मारा है। बताया कि पिछले कुछ महीनों से भालू का आंतक इस क्षेत्र में लगातार बढ़ता जा रहा ...