चंदौली, सितम्बर 13 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा ब्लाक के मनियारपुर में पंचायत भवन और आगनबाड़ी केन्द्र पर जमीन की पैमाइश नहीं होने से बनने वाली बाउंड्री का निर्माण कार्य बंद है। जिससे गांव के नौनिहाल से लेकर पंचायत भवन पर जाने वाले ग्रामीणों को काफी असुविधा हो रही है। ग्राम प्रधान ने तहसील प्रशासन से बांउड्री निर्माण के लिए जमीन पैमाइश कराने की मांग किया है। मनियारपुर गांव में तीन से छह साल बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर पंचायत भवन बनाया गया है। आंगनबाड़ी केंद्र में जहां बच्चे पढ़ने जाते हैं। वहीं पंचायत भवन में आय जाति निवास, पीएम आवास, सीएम आवास सहित विभिन्न प्रकार की सुविधा का लाभ लेने ग्रामीण भी पहुंचते हैं। बाउंड्री न होने से घुमंतू पशुओं और कुत्तों के घूमते रहने से बच्चो के चोटिल होने का खतरा बना रहता है। वहीं बाउंड...