गाजीपुर, जुलाई 12 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। उपजिलाधिकारी डा. हर्षिता तिवारी ने समाधान दिवस के बाद गांव पंचायत मनियां का निरीक्षण किया। जहां जलजमाव के चलते ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देकर जल निकासी की समस्या के निस्तारण की मांग की थी। उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामप्रधान गोपाल प्रसाद, स्थानीय लेखपाल सहित ग्रामीणों से समस्या के बाबत वार्ता की। ग्रामीणों ने कहा कि जब लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृति नहीं होगी, तब तक सड़क काटकर जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण सम्भव नहीं होगा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस सम्बन्ध में लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र जलनिकासी की समस्या का निस्तारण किया जाएगा। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...