बांका, नवम्बर 23 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। लगता है मनियां गांव का तालाब भी ठीक वैसे ही चमकता है जैसे चुनावी वादे जो नेता के आने तक दमकता, और जाते ही अपनी असली हालत में लौट आता है। ढाई साल पूर्व समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर जिस तालाब को जिला प्रशासन ने जगमगा दिया था, वह आज बदहाली के दलदल में फंसा पड़ा है। गत 6 फरवरी 2023 को जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के क्रम में मनियां गांव पहुंचे थे, तब इस तालाब को जिले की सबसे सफल योजनाओं में से एक के रूप में दिखाया गया था। मुख्यमंत्री ने तालाब में अपने हाथों से मछली बीज डाला था, जीविका समूह को संचालन का जिम्मा सौंपा गया था और अधिकारियों ने विकास की लंबी-चौड़ी बातें बताई थीं। लेकिन आज की स्थिति देखकर लगता है कि चमक सिर्फ उस दिन के कैमरों और दौरे के लिए थ...