बलिया, जून 1 -- मनियर। प्रदेश कांग्रेस के 'संगठन सृजन अभियान के तहत रविवार को बांसडीह विधानसभा के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक स्थानीय कस्बा स्थित एक मैरिज हॉल में हुई। इसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, मण्डल कमेटी, न्याय पंचायत कमेटी व बुथ तक कमेटी बनाने पर चर्चा की गई। साथ ही बांसडीह विधानसभा में आयोजित होने वाली 'संविधान बचाओ रैली कराने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता पुनीत पाठक ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनता और उसके मुद्दों से दूर हो चुकी है। आम जनता महंगाई और जंगलराज से त्रस्त है। वहीं सरकार ख़ुद अपनी पीठ ठोकने में लगी हुई हैं। कहा कि आने वाले पंचायत और विधानसभा के चुनाव में जनता कांग्रेस और राहुल गांधी के साथ जाने का मन बना चुकी है। ज़िलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा की तमाम बड़े मंत्री और विधायक होने के बाव...