चक्रधरपुर, अगस्त 26 -- मनोहरपुर। मनोहरपुर में गणेश पूजा महोत्सव को.लेकर मेला समिति की ओर से जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। इसे लेकर यहां के मनीपुर गांव के बाबा मणिनाथ मंदिर के बगल में भव्य पंडाल और विशाल गणेश मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है। इस बार गणपति की प्रतिमा के अलावा उनका दरबार सबसे आकर्षण का केंद्र रहेगा। पूजा पंडाल का उद्घाटन 27 अगस्त को सांसद जोबा माझी करेंगी। इसकी जानकारी देते हुए समिति के संरक्षक और जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने बताया कि 27 अगस्त को गणेश पूजा का शुभारंभ किया जा रहा है। पंडाल में प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे पूजन और शाम को 8 बजे आरती होगी। इसके अलावा 1 सितंबर को जगराता का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि 10 दिनों तक चलनेवाले गणेशोत्सव के दौरान विशाल मेले का भी आयोजन किया गया है। जहां विभिन्न प्...