लातेहार, सितम्बर 13 -- मनिका प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के दिव्यांगजन को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना और आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण करना था। शिविर में कुल 82 लाभुको का दिव्यांग प्रमाण-पत्र निर्गमन से संबंधित कार्य किया गया। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिव्यांगों का पंजीकरण कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा जरूरतमंदों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन भी स्वीकार किए। मौके पर जिला से आये पदाधिकारी एवं कर्मी, मनिका प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ दिव्य क्षितिज कुजूर, चिकित्सा पदाधिकारी उमेश कुमार,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक नमन कुमार, प्रखंड लेखा प्रबंधक, संजय कुमार, लिपिक मनोहर प्रसा...