लातेहार, अक्टूबर 13 -- मनिका, प्रतिनिधि। मनिका वन क्षेत्र के कई नदियों से रोक के बावजूद खुलेआम बालू माफिया बालू का उठाव कर रहे है। लोगों का कहना है कि वन क्षेत्र में बिना अनुमति के बालू उठाव से पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन वन विभाग पूरी तरह मौन साधे हुए है। इससे यह साफ झलकता है कि या तो वन विभाग की लापरवाही है या बालू माफियाओं से मिलीभगत। जानकारी के अनुसार मनिका वन क्षेत्र के दोमुहान, भवराहा, जमुना, भटको सहित कई नदियों से बड़े पैमाने पर अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है। अवैध बालू परिवहन करते स्थानीय स्तर पर मनिका से लेकर जान्हो, मतनाग, बरवैया , बंदुआ, पल्हेया, जुंगुर, औराटाड़, लाली, नदबेलवा, सिंजो ,भटको ,कोपे, नामूदाग सहित कई अन्य जगहो में भी देखी जाती है। जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा की जाने वाली...