लातेहार, सितम्बर 8 -- मनिका, महुआडांड़, प्रतिनिधि। जिले के दो प्रखंडों से रविवार की देर शाम वज्रपात की घटनाएं सामने आई। पहले मनिका प्रखंड अंतर्गत डोंकी गांव के टोला झबरी में रविवार की शाम को वज्रपात की चपेट में आने से एक चंद्रदेव उरांव, उम्र 48 वर्ष की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बारिश होने के दौरान बचने के ख्याल से चंद्रदेव उरांव अपने घर के समीप महुआ के पेड़ के नीचे छुपे हुए थे। तभी अचानक आसमान में गरज व चमक के साथ वज्रपात हुआ और वह उसकी चपेट में आ गया। जिससे घटना स्थल पर ही चंद्रदेव उरांव की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि घटना इतनी तेज थी कि पास खड़े अन्य लोग भी दहशत में आ गए। मृतक अपने परिवार का मुख्य सहारा था। इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रावधान के तहत आपदा राहत मुआवजा देने की मां...