लातेहार, अगस्त 2 -- मनिका, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सिंजो पंचायत अंतर्गत बांडी गांव में गुरुवार की रात चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने ग्रामीण नसीम अंसारी के पुराने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नसीम अंसारी अपने परिवार के साथ रोज की तरह नवनिर्मित मकान में सो रहे थे। इस बीच, चोरों ने पुराने मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया और भीतर रखे गोदरेज को भी खोल लिया। गोदरेज में रखे लगभग चालीस हजार रुपये नकद एवं डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोर ले भागे। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह घर के सदस्यों ने पुराने मकान का दरवाजा टूटा देखा और भीतर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पाया। घटना की सूचना मिलते ही मनिका की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी ह...