लातेहार, सितम्बर 29 -- मनिका,प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड मुख्यालय में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मनिका हाई स्कूल मैदान से हुई। स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में अनुशासनबद्ध पंक्तियों में शामिल होकर मेन रोड होते हुए पुनः हाई स्कूल मैदान में आकर संचलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के समापन पर ध्वजारोहण, अमृत वचन और बौद्धिक सत्र हुआ। वक्ताओं ने राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक संरक्षण और संगठन की महत्ता पर विचार रखते हुए कहा कि संघ केवल संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्र पुनर्निर्माण की प्रेरणादायी यात्रा है। इस अवसर पर प्रस्तावना अरुण कुमार चौधरी ने प्रस्तुत की। बौद्धिक सत्र का संचालन जिला संघ चालक अनिल कुमार ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में खंड कार्यवाह राजेश, जिला संपर्क प्रमुख सुरेश ठाकुर, जिला कार्यवा...