लातेहार, नवम्बर 20 -- मनिका, प्रतिनिधि। मनिका में अवैध बालू खनन और परिवहन प्रशासन के लिए लगातार सिरदर्द बना हुआ है। दिनोंदिन बढ़ते अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन द्वारा की गई छापेमारी के बावजूद बालू माफियाओं का धंधा धड़ल्ले से जारी है। शाम होते ही ट्रैक्टर मालिक सक्रिय हो जाते हैं और रात भर अवैध बालु ढुलाई का खेल चलता रहता है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बालू माफियाओं का नेटवर्क इतना मजबूत है कि प्रशासनिक कार्रवाई उनके सामने बेअसर साबित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...