लातेहार, अक्टूबर 9 -- मनिका प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में अवैध बालू उठाव और ढुलाई का कारोबार इन दिनों जोरों पर है। एनजीटी के निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए बालू माफिया खुलेआम नदी घाटों से बालू निकाल रहे हैं। वहीं प्रखंड व पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर हर रात दर्जनों ट्रैक्टरों के जरिए बालू का स्टॉक अन्यत्र की जा रही है। अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा कई प्रयास किए गए, लेकिन बालू माफिया पर कोई असर नहीं पड़ा है। कई नदी घाटों में जाने वाले रास्तों पर ट्रेंच कटाई की कार्रवाई के बाद भी बालू का अवैध उठाव धड़ल्ले से जारी है। जानकारी के अनुसार, मनिका क्षेत्र के दोमुहान, भवराहा, जमुना, भटको, सेमरहट सहित कई नदियों से बड़े पैमाने पर बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि शाम सात बजे के बाद इन इलाक...