लातेहार, अप्रैल 30 -- मनिका, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत मटलौंग पंचायत के ग्राम माइल में वीर बुधु चौक के समीप स्थित चंदन कुमार के घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फट गया। घटना मंगलवार की सुबह लगभग 9:00 बजे की हैं। इस घटना में युवक चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। गैस सिलेंडर फटने से आग लगने के कारण घर सहित दुकान का सामान, फ्रिज और बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को मनिका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां इलाज कर डॉक्टरों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल रेफर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार के निर्देश पर मनिका पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...