लातेहार, जनवरी 21 -- मनिका, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में विकास को गति देने के उद्देश्य से स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने आधा दर्जन से अधिक जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर पांच उप स्वास्थ्य केंद्रों और दो पीसीसी सड़कों का शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। ग्रामीणों का कहना था कि उप स्वास्थ्य केंद्र तो हैं, लेकिन डॉक्टरों और आवश्यक चिकित्सा संसाधनों की भारी कमी के कारण लोगों को इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। विशेषकर गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में आपात स्थिति में मरीजों को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाता...