घाटशिला, दिसम्बर 22 -- धालभूमगढ़। मनिका बेड़ा फुटबॉल मैदान में ग्रामीणों की एक बैठक गांव के मांझी बाबा के चयन के लिए किया गया। बैठक में भारत मांझी परगना की मदद से गांव के मांझी बाबा का चयन किया गया। ग्रामीणों द्वारा पूर्व में अंचल अधिकारी को मांझी बाबा की मनमानी के विरोध में एक आवेदन पत्र दिया गया था। इस पर समुचित कार्रवाई न होने के कारण ग्रामीणों ने भारत माझी परगना से मदद मांगी। भारत मांझी परगना महाल की तरफ पोटका प्रखंड के मूलक परगना बाबा चंपाई सोरेन, दिशोम पाराणिक बाबा चंद्र मोहन मांडी चाकुलिया एवं चाकुलिया तरफ परगना बाबा परमेश्वर मांडी की उपस्थिति में मांझी बाबा के लिए गणेश हेंब्रम, जगमाझी जितेंद्र मुर्मू, पौराणिक बाबा भरत हेंब्रम का चयन ग्रामीणों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया गया। मौके पर मांझी बाबा ने कदमबेड़ा अवस्थित गजानन फेरो...