लातेहार, जुलाई 13 -- मनिका, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से पांकी प्रखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर स्थित पुल की जर्जर स्थिति आम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। यह सड़क मनिका से बकोरिया, छलकी पटना, बरवईया होते हुए दर्जनों गांवों को पांकी प्रखंड से जोड़ती है। पुल पर जगह-जगह स्लैब टूट चुके हैं और लोहे की सरिया बाहर निकल आई है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। बारिश के मौसम में पुल की स्थिति और भी खतरनाक हो गई है। प्रतिदिन हजारों लोग, जिनमें स्कूली बच्चे, ग्रामीण, किसान और व्यापारी शामिल हैं, इस पुल से गुजरने को मजबूर हैं। रोजाना सैकड़ो लोग इस पुल (पटना, सुगाझरिया) से गुजरते हैं। जिनमें स्कूली बच्चे, ग्रामीण, किसान, और व्यापारी शामिल हैं। स्थानीय बाइक चालक वकील प्रसाद ने बताया कि "हर रोज जान हथेली पर ल...