लातेहार, अक्टूबर 14 -- मनिका प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में दीदी बाड़ी योजना की इंट्री मनमानी तरीके से किए जाने का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार प्रभारी बपीओ संतोष कुमार का तबादला के बाद जल्दबाजी में बिना किसी भौतिक सत्यापन और विभागीय निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए हजारों दीदी बाड़ी योजना को इंट्री कर डीपीआर कर दिया गया है। जबकि सरकार के अपर सचिव द्वारा पत्रांक 16-021 दिनांक 22/07/2025 को पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है कि दीदी बड़ी योजना निर्माण हेतु कार्य स्थल के अनुरूप प्राक्कलन तैयार करते हुए तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति की जा सकती है । जिसका सबसे अधिकतम प्राक्कलन राशि 5.17 डी के लिए 28669 की तैयार किया गया है। लेकिन तत्कालीन बीपीओ और मनरेगा ऑपरेटर ने मिल कर हजारों उक्त योजनाओं को इंट्री कर मनमानी तरीके से 37782 का...