गाज़ियाबाद, जुलाई 17 -- गाजियाबाद। जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग के मनाही के आदेश के बावजूद भी जिले के कई स्कूल गुरुवार को खोले गए और बच्चों को ऑफलाइन पढ़ाई के लिए बुलाया। इस दौरान कई अभिभावकों ने भी शिकायत की और स्कूलों की मनमानी पर सवाल उठाए। जिले में कांवड़ यात्रा के चलते कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। इससे सड़कों पर जाम की भी समस्या देखने को मिल रही है, जिससे विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में भी काफी समय लग रहा है। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए। आदेश में जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेजों को 23 जुलाई तक ऑफलाइन कक्षाएं नहीं लगाने को कहा, मगर आदेश के बावजूद भी संजय नगर स्थित प्रोग्रेसिव हायर सेकेंडरी स्कूल में गु...