रांची, जनवरी 21 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड क्षेत्र में जनहित से जुड़ी विकास योजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की प्रखंड समिति सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में बुधवार को जेएमएम प्रखंड समिति द्वारा लोहागड़ा-मनाहातू पथ पर निर्माणाधीन मनाहातू नाला गार्डवाल का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्यों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर असंतोष जताया। जेएमएम केंद्रीय समिति सदस्य देवनाथ मगहैया ने कहा कि गार्डवाल निर्माण में संवेदक द्वारा भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य किस विभाग के अंतर्गत कराया जा रहा है, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। निर्माण स्थल पर विभागीय शिलापट्ट का भी अभाव है, जिससे कार्य की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। निरी...