नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- कुल्लू-मनाली की सैर करने तो ज्यादातर लोग जाते हैं। लेकिन क्या कभी मनाली से कुछ किमी की दूरी पर बने इस मंदिर के बारे में सुना है। जहां सर्दियों में बर्फ की शिवलिंग बनती है और यहां के लोग इसे हिमाचल का अमरनाथ बोलते हैं। ये मंदिर है अंजनी महादेव टेंपल। जो मनाली से कुछ किमी की दूरी पर बना है और यहां पर दो किमी की ट्रैकिंग करके पहुंचा जा सकता है।कहां बना है अंजनी महादेव टेंपल मनाली से मात्र साढ़े 13 किमी की दूरी पर बने सोलांग वैली। जहां पर आप किसी भी प्राइवेट टैक्सी या बस से पहुंच सकते हैं। सोलांग वैली ने दो किमी के ट्रैक पर चलकर इस मंदिर तक पहुंचा जा सकता है। इस दो किमी के ट्रैक को पूरा करने के लिए पूरे 35-40 मिनट का समय लगता है। लेकिन सबसे खास बात कि यहां पर पैदल ट्रैकिंग ना कर पाने वालों के लिए खच्चर का ऑप्शन भी मौज...