एटा, दिसम्बर 10 -- पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मनाली हिमाचल प्रदेश में जनपद से चयनित तीन शिक्षकों को विप्रो आर्थियन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यहां बता दें कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में राष्ट्रीय स्तर पर विप्रो आर्थियन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान को स्कूल स्तर पर संचालित करते हुए शिक्षकों और बच्चों को भी पर्यावरण की दिशा में बेहतर कार्य करने के लिए सहभागी बनाया गया है। इसी कार्यक्रम में उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय बछेपुरा जलेसर को कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में पर्यावरण मित्र पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। इसी उपलब्धि के क्रम में विद्यालय के शिक्षक डा. राकेश कुशवाह और मेलिना चौहान को आयोजन में राष्ट्रीय पर्यावरण मित्र पुरस्कार तथा राष्ट्रीय अर...