महाराजगंज, जून 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मनाली में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज भैंसा के सात होनहार छात्र-छात्राओं ने स्वर्ण पदक व ओवरआल चैम्पियनशिप ट्राफी जीती थी। विद्यालय में एक कार्यक्रम कर पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के करीब 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ट्रेनर ब्लैक बेल्ट राजेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि खिलाड़ियों में आराधना चौधरी, प्रीति निषाद, मंजू कन्नौजिया, अल्का भारती, रियांजली प्रजापति, सिमरन तथा आनंद कुमार ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रधानाचार्या करूणा मणि पटेल ने होनहारों को प्रोत्साहित किया। संस्थापक प्रबंधक उपेंद्र मिश्र ने कहा कि यह उपलब्धि आने वाले समय में अन्य व...