नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- दिसंबर महीने में छुट्टियों का प्लान कर रहे। क्रिसमस, न्यू ईयर के साथ ही ईयर एंड के दौरान मिल रही छुट्टियों को एंज्वॉय करना है। पहाड़ों पर जाने की सोच रहे तो मनाली के आसपास बसे इन गांवों की सैर करें। जहां एडवेंचर, सुकून और बर्फ से ढंकी वादियों का नजारा देखने को मिलेगा। और, अगर किस्मत अच्छी निकली तो आसमान से गिरते बर्फ के फाहे भी देखने को मिल जाएंगे। इन गांवों की सैर लाइफटाइम एक्सपीरिएंस दे जाएगी। फैमिली के साथ प्लान बना रहे या दोस्तों के साथ, ये जगह हर किसी के साथ जाने के लिए मुफीद है। तो जान लें कौन से गांव ट्रिप प्लान करने के लिए हैं बेस्ट।गुलाबा विलेज रोहतांग पास से करीब 20 किमी दूर गुलाबा गांव बसा है। जो फेमस पिकनिक स्पॉट है। साथ ही यहां पर ट्रैकिंग, कैंपिंग के लिए भी लोग आना पसंद करते हैं। दिसंबर के महीने में स...