नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- मारुति सुजुकी की पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV ब्रेजा एक बार फिर भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। इस बार इसे मनाली हाईवे के मुश्किल पहाड़ी रास्तों पर दौड़ाते हुए देखा गया। यह साफ दिखा कि कंपनी नई अपडेटेड ब्रेजा को लॉन्च से पहले रियल-वर्ल्ड कंडीशंस में परख रही है। बता दें कि कैमरे में कैद हुआ मॉडल रेगुलर पेट्रोल वैरिएंट बताया जा रहा है न। लगातार हो रही टेस्टिंग से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारुति अब इसके फाइनल स्टेज पर काम कर रही है। आइए जानते हैं अपकमिंग नई ब्रेजा के संभावित डिजाइन, फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी होगी डिजाइन बाहर से देखने पर ब्रेजा में सबसे बड़ा बदलाव नए अलॉय व्हील्स में दिखाई देता है। वहीं, फ्रंट फेसिया को भी हल्के-फुल्के रिवीजन मिले हैं। हेडलाइट और फ्रंट डिटेलिंग में की गई...