शिमला, जनवरी 25 -- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के विख्यात हिल स्टेशन मनाली में हुई भारी बर्फबारी के बाद पहाड़ों की खूबसूरती के साथ मुश्किलें भी सामने आई हैं। मनाली-कुल्लू-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम, जगह-जगह फिसलन, अन्य बंद सड़कें और सैकड़ों पर्यटक वाहन रास्तों में फंसे हुए हैं। सड़क कनेक्टिविटी बाधित होने और ट्रैफिक जाम की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों को अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी गई है।हालात का फायदा न उठाएं इसी हालात के बीच जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने होटल, होमस्टे, गेस्ट हाउस, टैक्सी ऑपरेटर और अन्य पर्यटन से जुड़े सभी कारोबारियों के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है। इसमें साफ हिदायत दी गई है कि भारी बर्फबारी और सड़क कनेक्टिविटी बाधित होने की स्थिति में सैलानियों की सुरक्षा और...