बुलंदशहर, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़ चुंगी स्थित जैनिथ पब्लिक स्कूल में विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मार्च पास्ट के साथ किया गया। जिसके बाद स्कूल के निदेशक राहुल राठी ने भगवान गणेश और सरस्वती मां के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मीनाक्षी सिंह, टीएचडीसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कुमार शरद रहे। छात्रों द्वारा वेलकम डांस, मेरा पहला संस्कार, स्टेट माशअप, पंजाबी आरा, श्रीकृष्ण लीला, पावर आफ इंडियन आर्मी आदि कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिन्हें देखकर उपस्थित लोग अपने स्थान पर खड़े होकर तालियां बजाने के लिए मजबूर हो गए। वहीं कार्निवल के दौरान फूड स्टाल, फन गेम्स, सेल्फी प्वाइंट, मिकी माउस, टैलेंट हंट एवं लकी ड्रा आदि का भी आयोजन किया गया। स्कूल क...