भागलपुर, जून 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), उपक्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर में रविवार को 19वां सांख्यिकी दिवस मनाया गया। यह दिवस भारत में आधुनिक सांख्यिकी के जनक माने जाने वाले प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती के उपलक्ष्य में वर्ष 2007 से प्रत्येक वर्ष 29 जून को मनाया जाता है। कार्यालय प्रभारी और वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी राजीव कुमार झा ने इस अवसर पर बताया कि प्रो. पीसी महालनोबिस का जन्म 29 जून 1893 को हुआ था। वे एक महान वैज्ञानिक और सांख्यिकीविद् थे जिन्होंने भारत में सांख्यिकी की नींव रखी। उनके दूरदर्शी नेतृत्व में भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आइएसआइ) और राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) की स्थापना हुई। जिन्होंने देश के योजनाबद्ध विकास के लिए प्रतिदर्श सर्वेक्षण पर आ...