भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। विश्व डाक दिवस के अवसर पर भागलपुर प्रधान डाकघर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डाक विभाग के पदाधिकारियों ने डाकघर परिसर में पौधरोपण किया। इसके बाद डाक भवन में ही उपभोक्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई। डाक अधीक्षक अरूण गांधी ने बताया कि संवाद के दौरान डाक विभाग की सुविधाओं को इस्तेमाल करने या लाभ लेने में आ रही परेशानियों को जाना गया। साथ ही उपभोक्ताओं को डाक विभाग की कई नई स्कीमों की भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि दिए गए सुझाव और समस्याओं की सूची बनाई गई है। सभी का जल्द से जल्द निराकरण निकाल इसे लागू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...