सोनभद्र, दिसम्बर 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा राबर्ट्सगंज में रविवार को गुरु तेग बहादुर का 350वां शहादत दिवस मनाया गया। इस दौरान सिक्ख संगत ने सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाल कर भजन गायन किया गया। सतसंग की अध्यक्षता करते हुए तलविंदर कौर ने गुरु तेग बहादुर, भाई तारु सिंह एवं मति दास की शहादत पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु तेग बहादुर ने हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। पंजाब से आए ज्ञानी हरबंश सिंह ने कथा करके समूह समाज को एक होकर चलने को कहा और समूह समाज को एक दूसरे समाज का आदर करना चाहिए बताया। सुरजन सिंह ने कीर्तन गायन किया। इसके उपरान्त अरदास करके गुरु का अटूट लंगर बंटवाया गया। समूह संगत के माध्यम से सेवा की गई। इस मौके पर दिलकरण सिंह, अवनीत सिंह, अमर सिंह, मनजीत सिंह, तरन सिंह, बलविंदर स...