अल्मोड़ा, सितम्बर 1 -- क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से जन-जीवन पटरी से उतर गया है। बारिश के बाद कोसी, सांई, मैनोली और मनसा नदियों का जलस्तर उफान पर हैं। वहीं, कई जगह से नुकसान की खबरें आ रही हैं। सोमवार को मनान में राजकीय इंटर कॉलेज की सुरक्षा दीवार गिर गई। इससे पड़ोलिया और बामनीगाड़ गांव का मुख्य मार्ग बाधित हो गया। इससे दोनों गांवों और मनान बाजार जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है। साथ ही चंद्रशेखर जोशी के मकान को भी खतरा पैदा हो गया है। इसके अलावा अल्मोड़ा सोमेश्वर हाईवे में टाना के समीप मुख्य सड़क में जल भराव होने से पानी आवासीय क्षेत्र में घुसने लगा है। जिला पंचायत सदस्य संतोष कुमार ने आरोप लगाया है कि लोनिवि की ओर से कलमठ नहीं खोले गए हैं। इस कारण यह स्थिति खड़ी हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन से सड़कों के गड्ढों क...