नई दिल्ली, मई 12 -- इंग्लैंड के दौरे के लिए टीम का ऐलान होने से पहले इस तरह की सुगबुगाहट सामने आई कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहे हैं। विराट कोहली ने सबसे पहले इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को दी। हालांकि, तब तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ था, लेकिन विश्वसनीय सूत्रों से कई मीडिया हाउस ने विराट कोहली के रिटायरमेंट की खबरों को चलाया। हालांकि, फिर भी फैंस इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे कि 36 वर्षीय और फिटनेस के मामले में दमदार विराट कोहली आखिर कैसे अपने सबसे प्रिय प्रारूप को छोड़ सकते हैं। यहां तक रिटायरमेंट की खबरों के बीच तमाम दिग्गजों ने विराट कोहली को मनाने की कोशिश की, मगर विराट कोहली ने रेड बॉल से नाता तोड़ ही लिया। टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने की दहलीज पर खड़े विराट कोहली ने टेस्ट...