पलामू, अगस्त 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मनातू थाना क्षेत्र से एक अगस्त से गायब हुई 14 वर्षीया लड़की को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर रेलवे स्टेशन से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। परिजनों के अनुसार, पढ़ाई के बहाने घर से निकली लड़की को इलाके के ही एक दंपति बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जा रहे थे। नाबालिग जब गाजीपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो उसने मौका पाकर परिजनों को फोन कर पूरी जानकारी दी। फोन करने के बाद तस्कर घबरा गए और लड़की को स्टेशन पर ही छोड़कर फरार हो गए। मनातू के थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने पुष्टि करते हुए कहा कि लड़की अब सुरक्षित है। लड़की से मिली सूचना के बाद परिजनों ने इसकी जानकारी जेएसएलपीएस के माध्यम से सखी दीदी अजूबी परवीन को दी। अजूबी परवीन ने तत्परता दिखाते हुए चाइल्डलाइन की मदद से गाजीपुर रेलवे स्टेशन से लड़की का रेस्क्यू कराया। लड़की...